लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में बिजली दरें बढ़ी, ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल की शुरुआत

Published ByNEHA Date Oct 1, 2024

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। बिजली की दरें बढ़ गई हैं और ग्रामीण इलाकों में भी पानी के बिल आएंगे। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट के बाद एक रुपये प्रति यूनिट बिजली की सब्सिडी बंद हो गई है। इसके अलावा, औद्योगिक घरानों को भी एक रुपये प्रति यूनिट विद्युत उपदान नहीं मिलेगा।

300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब के अनुसार 1.83 रुपये से लेकर 3.53 रुपये की प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती रहेगी। लेकिन प्रतिमाह 300 यूनिट से अधिक की खपत करने वालों को अब 1.03 रुपये की सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में पानी का बिल वसूला जाएगा, जो हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये होगा।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बसों में स्मार्ट कार्डधारक यात्रियों को किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एम्स बिलासपुर की ओपीडी में अब बिना आभा कार्ड के पर्ची नहीं बनेगी। मरीजों के लिए आभा नंबर आवश्यक कर दिया गया है। मरीजों को मोबाइल में आभा एप को डाउनलोड करना होगा और आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा।

Join Whatsapp Group +91 6230473841