HNN/मंडी
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बौंस में ऋषि पराशर के नए मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देवता का आशीर्वाद लिया। मंदिर का निर्माण 4 साल में पूरा हुआ है और इसके निर्माण पर लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च आया है। मंदिर को परंपरागत शैली में बनाया गया है।
मंदिर के निर्माण के बारे में बताया गया है कि देवता कारकूनों का मानना है कि बारिश न होने पर देव गणपति इस मंदिर में आकर पराशर देव का आह्वान करते हैं और इसके बाद बारिश होती है। आज भी मंडी और कुल्लू जिलों में देवता की बहुत मान्यता है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंदिर कमेटी को 21,000 रुपये ऐच्छिक निधि से दिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने देवलुओं और भक्तजनों को धनतेरस और दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी उपस्थित रहे।