HNN/धर्मशाला
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया।
274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 27, श्रेयस ने 33 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





