Featured News

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश कुराश एसोसिएशन ने 12वीं नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए 90 सदस्यीय टीम को घोषित किया है। इस टीम में सोलन के 25, मंडी के 23, कुल्लू के 16, शिमला के 10, सिरमौर के 2, कांगड़ा के 10 और चंबा के 2 खिलाड़ी शामिल हैं। लड़कों के कोच मुकुल शर्मा और लड़कियों की कोच मीना शर्मा होंगी।

हिमाचल प्रदेश इस बार राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 22 राज्यों के 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल, मलकवाल, नूरपुर, कांगड़ा में आयोजित की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

टीम को चेयरमैन कौशल मंगटा, अध्यक्ष डॉ. सुरेंदर कुल्ला, उपाध्यक्ष धनी राम और कोषाध्यक्ष हरदाव सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। हिमाचल प्रदेश कुराश एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह ढौलटा ने बताया कि टीम की तैयारी पूरी हो गई है और वे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Share On Whatsapp