HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने एक फैसला लिया है। बता दें प्रदेश के स्कूलों में हर दो साल के बाद मिड-डे मील योजना के प्रभारी बदले जाएंगे। राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद ने इस संबंध में सभी उपनिदेशकाें को संबंधित आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के उपनिदेशकों को दिए गए हैं जो जिलों में विभाग का कामकाज देख रहे हैं। पहली से आठवीं कक्षा के साढ़े पांच लाख विद्यार्थियों को इस योजना के तहत दोपहर का भोजन दिया जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जो स्कूल इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को लागू नहीं करेगा, ऐसे स्कूल प्रभारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बता दें राज्य सरकार ने यह फैसला मिड-डे मील योजना में पारदर्शिता लाने के मद्देनजर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





