HNN/ शिमला
शारदीय नवरात्रों को लेकर देवभूमि हिमाचल के विभिन्न शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रों के आठवें दिन रविवार सुबह तक प्रदेश के शक्तिपीठों एवं मंदिरों चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, नैना देवी, ज्वालाजी, ब्रजेश्वरी, बगलामुखी, चामुंडा, माता बाला सुंदरी, तारादेवी, हाटकोटी और कालीबाड़ी में 1 लाख 87 हज़ार 958 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
इस दौरान नैना देवी में सबसे अधिक 2 लाख 65 हजार 550 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, जबकि माता बाला सुंदरी मंदिर में 2 लाख 15 हजार और चिंतपूर्णी माता मंदिर में 1 लाख 14 हजार 019 और ज्वालामुखी में 76 हजार 300 लोगों ने दर्शन किए हैं। बता दें शारदीय नवरात्र पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में अभी तक 8 लाख 93 हज़ार 895 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस मुख्यालय ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी शक्तिपीठों में जिला पुलिस के साथ भारतीय आरक्षित वाहिनियों से पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं शारदीय नवरात्रों को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रबंध किए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





