लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के निजी होटल में युवती की हत्या, आरोपी बैग में भरकर ले जा रहा था शव

Published ByAnkita Date May 16, 2024

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल में एक युवक द्वारा युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवती शीतल महाराष्ट्र की रहने वाली है और आरोपी युवक विनोद हरियाणा का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक युवती पीछे 4-5 साल से लिविंग रिलेशनशिप में थे।

जानकारी के मुताबिक, युवक व युवती घूमने के लिए मनाली आए थे। मनाली में दोनों एक होटल में रुके हुए थे। इस दौरान युवक ने होटल के कमरे में युवती की हत्या कर दी। आरोपी विनोद जब मनाली से लौटने लगा और होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। जाते वक्त वह अकेला था।

आरोपी के पास मौजूद बैग को गाड़ी की डिक्की में डालते समय होटल स्टाफ को यह काफी भारी लगा। इसके बाद शक होने पर होटल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस की ओर से तलाशी लेने पर बैग में शीतल का शव बरामद हुआ। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841