अकाउंटेंट से लेकर फार्मा केमिस्ट तक कई पदों पर रोजगार का मौका
हिमाचल नाऊ न्यूज नाहन
हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित दवा निर्माण कंपनी सनवेट हेल्थकेयर (SUNVET HEALTHCARE) ने अपने उत्पादन एवं गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े विभिन्न विभागों में अनुभवी और योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह भर्ती नाहन उपमंडल के शंभूवाला, पांवटा रोड स्थित कंपनी इकाई के लिए की जा रही है।कंपनी के पास वैध मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस है और यह फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय है।
प्रबंधन के अनुसार यह भर्ती अकाउंटिंग, टैबलेट, इंजेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी, प्रोडक्शन और कंप्यूटर ऑपरेशन जैसे महत्वपूर्ण सेक्शनों के लिए की जा रही है।अकाउंटेंट के पद के लिए 3 से 4 वर्ष का अनुभव अनिवार्य रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम, एम.कॉम या सीए इंटर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को टैली, जीएसटी, अकाउंटिंग, बिलिंग और कंप्लायंस का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए।
टैबलेट केमिस्ट पद के लिए बी.फार्मा, एम.फार्मा या बी.एससी के साथ 3 से 4 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। चयनित अभ्यर्थी टैबलेट प्रोडक्शन सेक्शन में कार्य करेंगे।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एम.एससी माइक्रोबायोलॉजी की योग्यता आवश्यक है। उम्मीदवार को क्यूसी/माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
स्टेरिलिटी और एनवायरनमेंटल मॉनिटरिंग का ज्ञान जरूरी बताया गया है।इंजेक्शन केमिस्ट पद के लिए बी.फार्मा या एम.फार्मा के साथ 3 से 4 वर्ष का अनुभव अनिवार्य रखा गया है।
अभ्यर्थी को एसैप्टिक एरिया, फिलिंग तथा वायल और एम्प्यूल से जुड़े कार्यों का अनुभव होना चाहिए।बैच केमिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए बी.फार्मा या एम.फार्मा योग्यता और बैच मैन्युफैक्चरिंग तथा डॉक्यूमेंटेशन का अनुभव आवश्यक है।
इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए ग्रेजुएट या कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एमएस एक्सेल, वर्ड, डाटा एंट्री और ईआरपी का ज्ञान अनिवार्य रखा गया है।
आवेदन और संपर्कइच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल: 6230920421ई-मेल: crmsunvet@gmail.comपर संपर्क कर सकते हैं।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार यह भर्ती फार्मा सेक्टर में अनुभवी युवाओं के लिए स्थायी रोजगार का बेहतर अवसर है और इससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





