रंगमंच कलाकार अब शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता में देंगे अपना योगदान और होंगे नुक्कड़ नाटकों के मंचन
एचएनएन न्यूज
सिरमौर जिला के रंगमंच कलाकार अब शहर के सौंदर्यीकरण व स्वछता में अपना योगदान देंगे।यह निर्णय विश्व रंग मंच दिवस पर मंगलवार को नाहन के रंग मंच कलाकारों ने संयुक्त रूप से लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बड़ी बात तो यह भी होगी कि कर्मी नुक्क्ड नाटकों का मंचन भी करेंगे ।यह निर्णय मंगलवार को विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर हिमजनक मंच व स्टेप्को सोसाईटी नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसिय कार्यक्रम के दौरान रंगमंच कर्मियों ने किया!
विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर नाहन के कच्चा टैक में गीत,गोशषठी कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्व जाने माने लेखक नासीर युसुफ जई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें शहर के नामी रंगमंचकर्मी व कवि रामकुमार सैनी ने विशेष अथिती के तौर पर शिरकत करी।
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष केएस नेगी ने कहा कि वर्ष 1962 में फ्रांस के सुप्रसिद्व रंगकर्मी ने विश्व रंगमंच दिवस की नीव रखी थी।
इसके अलावा 2002में भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्व रंगमंच कर्मी व नाटयकार अभिनेता गिरीश कनार्ड द्वारा पहली बार रंगमंच का संदेश दिया गया था इस दौरान कार्यक्रम में देव ठाकूर द्वारा भगवान परशुराम वंदना प्रस्तुत की गई।
जबकि गीताराम तोमर द्वारा कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम में नाहन हर की रंगमंच की कर्मी गीता कैथ ने विरह गीत से खुब वाह वाही पाई।जबकि सिरमौर लोक जागृति सांस्कृतिक मंडल के सचिव विशाल कशयप, अंकित नीटू ने गजल पेशकर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए।
इस मोके पर पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश थापा ने नगर परिषद के माध्यम से सभी शहर के 13 वार्ड में जन स्वच्छता अभियान को नुक्क्ड नाटक के माध्यम से भी बढावा देने का सुझाव दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में स्टेपको संस्था के निदेशक रजित सिंह कंवर काजल,लायकराम शर्मा, कमल सतपाल, अमन कुमार, अशु शर्मा,अराधना, सिद्वार्थ नेगी, वसीम अहमद,मोनू यादव समेत लगभग दो दर्जन कलाकार व रंगकर्मी इत्यदि मौजूद रहे!
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group