HNN / मनाली
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल हिडिंबा मंदिर के समीप बनी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। अज्ञात शरारती तत्वों ने न केवल गाड़ियों में तोड़फोड़ की बल्कि पत्थर मारकर तीन गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने मंदिर के समीप बनी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। यह वारदात देर रात की बताई जा रही है। जब आज सुबह वाहन मालिक अपने वाहनों के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे और गाड़ियों में स्कैच डाले हुए थे।
इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर वाहन मालिकों के बयान दर्ज किए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।