हरिपुरधार
हरिपुरधार की होनहार खिलाड़ी अंजली राणा ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उनका दूसरा मौका है जब अंजली का U-19 टीम में चयन हुआ है। इससे पहले वह U-14 में भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
अंजली, जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार में +2 की छात्रा हैं, के माता-पिता राजेंद्र राणा और उर्मिला, एक छोटा होटल चलाते हैं। उनका खेलों में यह सफर परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। अंजली के छोटे भाई ध्रुव राणा ने भी हाल ही में U-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश की U-19 टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 1 दिसंबर से नालागढ़ में शुरू होगा और 8 दिसंबर से हरियाणा के भिवानी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल कमल चौहान और शिक्षकों ने अंजली की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group