लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमें अपनी स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर होना चाहिए गर्व: मोहित रत्न

Shailesh Saini | 7 नवंबर 2025 at 6:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाशालियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, किए गए सम्मानित

हिमाचल नाऊ न्यूज़ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आज भाषा एवं संस्कृति विभाग, कांगड़ा द्वारा ‘पहाड़ी दिवस-2025’ के अवसर पर धर्मशाला स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) में ज़िला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए एसडीएम मोहित रत्न ने स्थानीय भाषाओं और बोलियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की असली सांस्कृतिक विरासत उसकी विभिन्न स्थानीय बोलियों में ही निहित है और इस विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन प्रत्येक हिमाचली का कर्तव्य है।

एसडीएम ने ज़ोर देकर कहा कि हमें अपनी स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने जर्मनी जैसे देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ लोग अपनी भाषा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, और हमें भी अपनी मातृभाषा तथा बोलियों के प्रति ऐसी ही अपनत्व की भावना रखनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत, ‘पहाड़ी भाषा का संवर्धन एवं बोलियों का संरक्षण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, ज़िले के पारंपरिक परिधान, आभूषणों एवं त्यौहारों पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता और स्थानीय मुहावरों, लोकोक्तियों एवं पहेलियों पर आधारित लेखन प्रतियोगिता भी सफलतापूर्वक करवाई गई।

जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में धर्मशाला क्षेत्र के लगभग 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भाषा विभाग की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता ठाकुर को उनके सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में युगल किशोर डोगरा, अश्विनी दीवान और अशोक कुमार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक कांगड़ी भाषा में भाषण, निबंध तथा लोकोक्तियों व पहेलियों लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह के दलजीत सिंह ने प्रथम,

राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिद्विमा ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तंगरोटी की अंशिका ने प्रथम,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की शानवी चौधरी ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंग नरवाणा की महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कांगड़ी पहेलियां लेखन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिया ने प्रथम,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की प्रियंका ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी की अक्षरा कपूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजेता विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में, जिला भाषा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों का आभार व्यक्त किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]