लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का माहौल, पर्ची काउंटर बंद और लैब का सर्वर ठप

Published ByNEHA Date Oct 1, 2024

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को अव्यवस्था का माहौल रहा। सीनियर सीटीजन पर्ची काउंटर बंद रहा, जबकि क्रस्ना लैब का सर्वर एक घंटे तक ठप रहा। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकारी दरों पर टेस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्थापित इस लैब में सर्वर ठप होने के कारण मरीजों को घंटों तक कतार में खड़े रहना पड़ा।

मरीजों ने बताया कि लैब का गेट भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि बाद में धीरे-धीरे कार्य होता रहा। क्रस्ना लैब के अधिकारी अजय ने कहा कि सर्वर में समस्या होने के कारण दिक्कत हुई। बाद में सुचारू रूप से टेस्ट किए गए। उधर, पर्ची काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन सीनियर सिटीजन काउंटर पर पर्चियां नहीं बन पा रही थीं। यहां पर कर्मचारी छुट्टी पर था।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि कर्मचारी रखने के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है। मरीजों ने अव्यवस्था के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मरीजों को भी लंबी कतारों में लगना पड़ा, जो चिंता का विषय है। अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

Join Whatsapp Group +91 6230473841