हमीरपुर जिले में एक नाबालिग द्वारा महिला पर हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के कान तक काट दिए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमीरपुर
विरोध करने पर नाबालिग ने किया हमला
पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक नाबालिग ने महिला से दरिंदगी का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने तेजधार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने गलत नीयत से महिला पर जानलेवा हमला किया।
पुलिस ने नाबालिग को लिया हिरासत में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई रेफर किया गया है और मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने कहा—सख्त कार्रवाई होगी
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस गंभीर अपराध में शामिल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग की अपील की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





