Himachalnow/हमीरपुर
हमीरपुर जिले के गौना करौर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल मेला शुरू हुआ। उपनिदेशक क्वालिटी कंट्रोल एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नवीन कुमार ने मेले का शुभारंभ किया।
बाल मेले के प्रथम दिन प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी विंग की एकल गान, एकल गीत और चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी, शिक्षण सहायक सामग्री और गेम्स का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षण गौना करौर के मीडिया प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बाल मेले में 480 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाल मेले के दूसरे दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। डाइट हमीरपुर के प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया।