हमास और इजरायल के बीच पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर लड़ाई जारी है जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 16 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक 6,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
गौरतलब है, आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर सात अक्तूबर को सुबह अचानक हमले कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच इस्राइल ने गाजा पट्टी के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी हमला बोला है। शनिवार देर रात इस्राइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन में मौजूद एक मस्जिद को निशाना बनाया।
इस्राइली डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, मस्जिद परिसर का एक हिस्सा आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहा था। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच हिज्बुल्ला की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को इस्राइल को मुहैया कराने का फैसला किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





