HRTC-1.jpg

स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड बनाने के लिए अब देने होंगे इतने रुपए….

दो की बजाए अब एक वर्ष के लिए ही मान्य होंगे कार्ड

HNN/ शिमला

स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड से यात्रा करने वालों को निगम ने झटका दिया है। बता दें हिमाचल में लोगों को अब स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड बनाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम को 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।

जानकारी के मुताबिक, निगम को घाटे से उबारने के लिए यह फैसला किया गया है। बता दें कि पहले यह कार्ड 50-50 रुपये में बनाए जाते थे, लेकिन अब 100-100 रुपये देने होंगे। इसके अलावा निगम ने दरों को बढ़ाने के साथ-साथ कार्ड की अवधि को भी कम कर दिया है।

यह कार्ड दो वर्ष की बजाए एक वर्ष के लिए ही मान्य होंगे। बता दें ग्रीन कार्ड पर 25 फीसदी, स्मार्ट कार्ड पर 10 फीसदी और सम्मान कार्ड पर किराये में 30 फीसदी छूट दी जाती है। निगम ने दरों को बढ़ाने के साथ-साथ कार्ड की अवधि को कम करने के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: