सोलन / गाईघाट स्कूल जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाईघाट में चौथी कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र के सिर में चोट लगी है और परिजनों ने सदर थाना सोलन में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
सोलन
लोहे की स्केल से मारने का आरोप
पीड़ित छात्र की मां शोभा ठाकुर ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे शिवांश को शिक्षक ने चांटा मारा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। स्कूल पहुंचने पर अन्य बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने लोहे की स्केल से वार किया था। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने दावा किया कि बच्चे को खिड़की से चोट लगी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहले भी दी थी चेतावनी
शोभा ठाकुर के अनुसार उन्होंने इससे पहले भी स्कूल प्रशासन को बच्चे के साथ हो रही मारपीट के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद घटना दोहराई गई। उन्होंने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच शुरू
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से प्रारंभिक जानकारी एकत्र की है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





