Retired-pensioners-should-b.jpg

सेवानिवृत पेंशनरों को साल में एक बार करवाया जाए देश का भ्रमण

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ नाहन की बैठक नाहन में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के महासचिव इस्लाम अली ने किया। बैठक में संघ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पेंशन वृद्धि को 3 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए।

बैठक में यह भी मांग की गई कि सेवानिवृत पेंशनरों को साल में एक बार देश का भ्रमण करवाया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा सूचित अस्पताल राज्य के बाहर और अन्दर उनके द्वारा लैब चार्चिज व अन्य खर्चो पर सेवानिवृत कर्मचारियों के पक्ष में करवाया जाए।

इसके अलावा कई मुद्दों पर सरकार के समक्ष रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में संघ के प्रधान टीसी गुप्ता, लक्ष्मी चंद, इस्लाम अली, मामचंद भारद्वाज, इसाल सिंह, हीरा सिंह तोमर, राम किशन, उषा कुमारी के अलावा कई लोग मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Tags: