लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुन्हाणी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यक्ति से 2.5 ग्राम चिट्टा बरामद

Published ByPARUL Date Oct 30, 2024

HNN/बिलासपुर

घुमारवीं के सुन्हाणी में पुलिस थाना तलाई की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 2.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह कार्रवाई रविवार रात लगभग 10 बजे हुई जब पुलिस टीम ने सुन्हाणी के पास नाका लगाया था। व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी देखकर पैंट की जेब से कोई वस्तु जमीन पर फैंक दी और घुमारवीं की तरफ जाने लगा।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को रोका और जमीन पर फैंकी गई वस्तु को उठाकर देखा, जिसमें 2.5 ग्राम चिट्टा था। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई पुलिस के नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाइयां करती रहेगी ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841