लेह की ऊँचाइयों पर राष्ट्र सेवा में जुटे हमीरपुर जिले के सुजानपुर के युवा अक्षय शर्मा की ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो गई। हिमाचल का यह बेटा सीमा सड़क संगठन के लिए कार्यरत था और सीमांत इलाकों में सड़क निर्माण में योगदान दे रहा था।
हमीरपुर:
लेह में सेवा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से गई जान
विकास खंड सुजानपुर के रहने वाले अक्षय शर्मा, पुत्र मनोज शर्मा, लेह क्षेत्र में तैनात थे। रविवार देर रात अचानक ऑक्सीजन की कमी से उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति इतनी गंभीर हुई कि उन्हें संभालने का मौका नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीआरओ के लिए कार्यरत थे अक्षय शर्मा
अक्षय शर्मा भारतीय सीमा सड़क संगठन (BRO) में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। वे सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण और रखरखाव के काम में जुटे थे। उनकी समर्पित सेवा को क्षेत्र के लोग गर्व और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं।
सुजानपुर क्षेत्र में पसरा शोक, परिवार सदमे में
जैसे ही यह समाचार वीरभूमि हमीरपुर पहुँचा, पूरे सुजानपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने अक्षय के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। परिवार गहरे सदमे में है और घर का माहौल शोकाकुल बना हुआ है।
सुजानपुर के एसडीएम विकास शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अक्षय शर्मा बीआरओ में जेसीबी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और प्रशासन परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





