नववर्ष के दौरान बढ़ी पर्यटक आवाजाही के बीच सुंदरनगर में कानून-व्यवस्था से जुड़ी गंभीर घटना सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद होटल मालिक पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंडी/सुंदरनगर
खाना परोसने में देरी से शुरू हुआ विवाद
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुंदरनगर के हराबाग क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में मंगलवार देर शाम खाना परोसने में देरी को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोग—जिसमें एक किन्नर और तीन युवक शामिल थे—होटल में पहुंचे और भोजन मंगवाया। भीड़ अधिक होने के कारण देरी होने पर उन्होंने शोर-शराबा शुरू कर दिया।
कैश काउंटर पर बहस, बाहर खींचने का आरोप
शोर सुनकर कैश काउंटर पर मौजूद होटल मालिक ललित कुमार ने उन्हें शांत रहने को कहा। इसी बात पर बहस बढ़ गई। आरोप है कि किन्नर ने गाली-गलौज की और दो युवकों के हाथों में चाकू थे। चारों ने ललित को कैश काउंटर से खींचकर बाहर ले जाने का प्रयास किया।
चाकू से वार, हालत गंभीर
होटल कर्मचारी सचिन वर्मा के अनुसार बीच-बचाव के दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। जब वह पुलिस को सूचना देने के लिए अंदर गया, तभी होटल के बाहर ललित के पेट में चाकू से वार कर दिया गया। हमलावर वारदात के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। घायल ललित—जो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त बताए जा रहे हैं—को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
मामला दर्ज, तलाश तेज
घटना की पुष्टि करते हुए साक्षी वर्मा ने बताया कि सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






