Garlic-and-other-crops-with.jpg

सिरमौर में बारिश न होने से खेतों में मुर्झाई लहसुन और अन्य फसलें

HNN/ सिरमौर

जिला सिरमौर में किसानों के चेहरों से रौनक गायब हो गई है, जिसका कारण बारिश ना होना है। बता दें पिछले चार माह से जिला में बारिश नहीं हुई है, जिससे खेतों में लहसुन और अन्य फसलें मुर्झा गई है। इससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ने लगी है।

अभी एक सप्ताह तक जिले में बारिश की संभावना भी नहीं बन रही है। ऐसे में फसलों पर संकट छाने लगा है। जानकारी के मुताबिक, सिरमौर में संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार समेत सैनधार और धारटीधार आदि हिस्सों में बारिश न होने से न केवल नकदी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि गेहूं की पैदावार पर भी असर पड़ने लगा है।

किसानों की फसलों को इस समय बारिश की जरूरत है। तीन साढ़े तीन माह पहले किसान गेहूं समेत नकदी फसलों अदरक, लहसुन, सरसों व सब्जियों की बिजाई कर चुके हैं। इसके बाद बारिश न होने से फसलों की पैदावार पर सीधा असर पड़ने वाला है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: