बाईक के टूल किट में छिपाकर रखी गई थीं 100 गोलियां; आरोपी गिरफ्तार
पांवटा साहिब।
सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अपने सख्त अभियान के तहत पांवटा साहिब में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम तारुवाला बॉय स्कूल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मुसुक्किम पुत्र बूंदू खान, निवासी भगवानपुर (पांवटा साहिब), अपनी मोटरसाइकिल (नम्बर HP17C-9295) पर सवार होकर शिवा कॉलोनी की तरफ जा रहा है और अपने साथ भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ ले जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, मुसुक्किम की मोटरसाइकिल के टूल किट के अंदर छिपाकर रखी गई 10 स्ट्रिप्स बरामद की गईं।
इन स्ट्रिप्स में प्रत्येक में 10 गोलियाँ थीं, यानी कुल 100 नशीली गोलियां मार्का Clonazepam बरामद हुईं।इस संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपी मुसुक्किम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह ये नशीली गोलियां कहाँ से लाया था
और उसका नेटवर्क कहाँ तक फैला है।मामले की पुष्टि करते हुए जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





