पांवटा साहिब/माजरा (सिरमौर)
नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस का अभियान जारी
सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना माजरा की टीम ने शनिवार को एक महिला और उसके भाई को नशे के कारोबार में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त के दौरान जब पोंटिका फैक्टरी पुरुवाला क्षेत्र में मौजूद थी, तभी टीम को सूचना मिली कि फुरकाना पत्नी अदरीश निवासी भगवानपुर (पोस्ट ऑफिस पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब) अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद (जिला यमुनानगर, हरियाणा) के साथ मिलकर किराये के मकान में नशा बेचने का कार्य कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी में मिली 14 ग्राम स्मैक
सूचना के आधार पर की गई तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से 14 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद किया। मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
न्यायालय ने दिया पुलिस रिमांड
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को 11 अक्तूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





