सिरमौर जिले के नाहन की पंचायत कालाअंब के नागल गांव में उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया जब दो बेटियों की शादी से पहले पिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में शोक की लहर है और शादी की तैयारियां अब गमगीन माहौल में सिमट गई हैं।
नाहन
शादी से पहले ली पिता ने आत्महत्या से जान
मृतक की पहचान यशपाल निवासी गांव नागल, नाहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद उसकी दोनों बेटियों की शादी थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे तक महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और लोग सोने लगे, किसी ने यशपाल को फंदे से लटका पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण, पुलिस जांच जारी
परिजन तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि अब परिवार ने सादे तरीके से शादी की रस्में पूरी करने का निर्णय लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





