ऊना में तैनात एसडीएम पर दुष्कर्म का केस दर्ज, शर्मसार हुआ गिरी पार
हिमाचल नाऊ न्यूज़ ऊना –
जिला ऊना में तैनात एक एचएएस अधिकारी पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
युवती का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे लगातार प्रताड़ित किया।
शिकायत के अनुसार, सिरमौर के हरिपुरधार निवासी एचएएस अधिकारी ने खुद ताइक्वांडो की खिलाड़ी इस युवती को खेल को बढ़ावा देने के बहाने बुलाया था। युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह अधिकारी के दफ़्तर गई, तो वह उसे अपने कोर्ट चैंबर में ले गया, जहाँ उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और शादी का वादा कर 10 अगस्त, 2025 को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
युवती का आरोप है कि इसके बाद अधिकारी ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। यही नहीं, उसने उसकी निजी वीडियो भी बना ली, जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए करता रहा।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर उसे 28 अगस्त, 8 सितंबर, 15 सितंबर और 17 सितंबर को भी जबरन बुलाया और संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि अब आरोपी अधिकारी शादी से मुकर रहा है और कह रहा है कि उसकी सगाई किसी डॉक्टर से हो चुकी है। बता दे कि विश्वदेव मोहन चौहान सिरमौर के गिरी पार हरिपुरधार के गरडिया (कोरग) निवासी है। इस शर्मसार घटना के बाद गिरी पार हाटी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं पूरे जिला को इस घटना के बाद शर्मसार होना पड़ा है।
इस धोखे के बाद युवती लगातार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थी, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





