सिरमौर के पांवटा साहिब में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर देर रात तक जाम लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई।
पांवटा साहिब
दुर्घटना की शुरुआती जानकारी
शिवपुर में देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक (HP17D-9955) ने मोटरसाइकिल (HP17F-8347) को टक्कर मार दी। इस घटना में नवादा निवासी मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोगों का विरोध और सड़क जाम
हादसे के तुरंत बाद लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर देर रात तक धरना देते रहे। उनका आरोप है कि ट्रालों की अत्यधिक आवाजाही के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए।
विधायक का मौके पर पहुंचना
घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुखराम चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की। लोगों ने भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही रोकने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग रखी।
पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक फरार है। पुलिस थाना पुरुवाला में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





