HNN / शिलाई
जिला सिरमौर में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान करण, नवीन , योगेश्वर व हरविंदर के रूप में हुई है। वही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 707 पर ऑल्टो कार एचपी 85-0437 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले आए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि यह सभी कफोटा से शिलाई की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कार चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी नीचे जा गिरी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए मस्त राम ने बताया कि घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group