लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सर्दी के मौसम को लेकर सभी विभाग समय रहते तैयारी पूरी करें : उपायुक्त प्रियंका वर्मा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 3 दिसंबर 2025 at 6:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सर्दियों की चुनौतियों को देखते हुए सभी विभागों को अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमस्खलन व बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मानव संसाधन और आवश्यक मशीनरी की पहले से तैनाती पर जोर दिया।

नाहन

सभी विभागों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जिला अधिकारियों, उपमंडल अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर शीतकालीन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागों को आदेश दिए कि सर्दी के मौसम में आने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मशीनरी, उपकरण, ईंधन और मानव संसाधन की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चूड़धार यात्रा अस्थायी रूप से बंद, निगरानी बढ़ाने के निर्देश
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार में संभावित भारी बर्फबारी को देखते हुए यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। उपायुक्त ने एसडीएम संगड़ाह को निर्देश दिए कि चूड़धार मार्ग पर जाने वाले यात्रियों और ट्रैकर्स की कड़ी निगरानी की जाए तथा स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

नोडल अधिकारी नियुक्त करने और समन्वय मजबूत करने पर जोर
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शीतकालीन व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करें और उनकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने एसडीएम को स्थानीय विभागों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा करने को भी कहा।

बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
उपायुक्त ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि सर्दियों में संपर्क कटने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त राशन व ईंधन की व्यवस्था की जाए। साथ ही विद्युत, जल शक्ति, दूरसंचार और लोक निर्माण विभाग को सड़कों, बिजली, पानी और संचार सेवाओं को सुचारू रखने और समय रहते संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

जिला वासियों से सचेत ऐप के उपयोग की अपील
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे सचेत ऐप पर उपलब्ध मौसम अपडेट और आपदा संबंधी जानकारी का उपयोग करें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में समय रहते सतर्कता बरती जा सके। स्वास्थ्य विभाग को दूर-दराज क्षेत्रों में दवाओं और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]