This product made by Akanksha became the center of attraction during Saras Fair

सरस मेले के दौरान आकांक्षा द्वारा बनाये गए यह उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाता है यह सरस मेला

HNN / धर्मशाला

पुलिस मैदान धर्मशाला में तीस मार्च तक चलने वाले सरस मेले का सोमवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। बता दे कि यह सरस मेला हिमाचल सहित अन्य प्रांतों के स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने का प्रयास करता है।

इसी के तहत धर्मशाला में सरस मेले के दौरान चामुंडा के बड़ोई की महिला आकांक्षा की प्रदर्शनी में रखे बकरी के दूध से बने उत्पाद इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आकांक्षा ने बताया कि बकरी के दूध से बने साबुन से त्वचा के रोग दूर हो जाते है। उन्होंने बताया कि सरस मेले में करीब 100 स्टाल होने के बावजूद उनके उत्पादों की तीन दिन में 15000 रुपये की बिक्री हो गई है। नए कांसेप्ट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

इतना ही नही आकांक्षा ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बकरी के दूध से बने साबुन का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका जिक्र कर उनकी त्वचा संबंधी रोग दूर होने का जिक्र किया था।


by

Tags: