सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू के दामों में गिरावट

HNN / ऊना

नवंबर महीने में 25 से 30 रूपये प्रति किलो तक मिलने वाले आलू के दाम अब दिसंबर माह में आते-आते आधे से भी कम हो गए हैं। जी हां जिला में इन दिनों आलू 10 रूपये प्रति किलो की कीमत से मिल रहा है। आलू के दामों में गिरावट आने से गृहणियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब हो कि राज्य में नवंबर माह में आलू की कम पैदावार होने के चलते मंडियों में आलू की खेप की सप्लाई कम पहुंच रही थी, जिसके चलते नवंबर माह में आलू की कीमतें काफी बढ़ गई थी। लेकिन दिसंबर माह में पंजाब के किसानों द्वारा लगाई गई आलू की फसल अब मंडियों में भारी संख्या में पहुंच रही है जिसके चलते आलू के दाम आधे से कम रह गए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: