लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सनौरा स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

Shailesh Saini | 1 जनवरी 2026 at 8:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजगढ़।

राजगढ़ ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा (DEP) डॉ. सुमित्रा ठाकुर रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि डॉ. सुमित्रा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों का आईना होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान मिलता है, वहीं अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम में गत शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके साथ ही खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 40 से 50 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने जिला व राज्य स्तर पर योगा, बैडमिंटन और कबड्डी प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन किया।

इससे पूर्व विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नीतू चौहान ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और खेल उपलब्धियों की जानकारी दी।समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापिका गायत्री देवी, पंचायत सचिव सनौरा रमादेवी, एसएमसी प्रधान भारत भूषण चौहान, पूर्व प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, राजेश भंडारी, नेत्र ठाकुर, शिवलाल नित्टा, जगमोहन ठाकुर, नरेश ठाकुर, कैलाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसके अलावा एसएमसी सदस्य, शिक्षक, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग समारोह में शामिल हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]