Satti inaugurated sewerage treatment plant built with Rs 2.50 crore

सत्ती ने 2.50 करोड़ से तैयार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया लोकार्पण, 1318 घरों को मिलेगा लाभ

HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मैहतपुर बसदेहड़ा में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पानी की जांच के लिए प्लांट में लैब भी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इस सीवरेज प्लांट के निर्माण से नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के 1318 घरों को लाभ मिलेगा और उन्हें सीवरेज के कनेक्शन दिए जाएंगे।

सत्ती ने बसदेहड़ा में 82 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी वितरित किए और 12 लाख से निर्मित जिम व कमरे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा में पिछले साढ़े चार वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, जिसका लाभ आज यहां के निवासियों को मिल रहा है।

इस अवसर पर नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा की चेयरपर्सन अंजू बाला, उपाध्यक्ष अजय सोनी, पार्षद अमित कौशल, बलराम चंदेल, सोमनाथ, दीदार सिंह, विपिन राणा, हरीश पराशर सहित अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान, डीएफएससी राजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: