लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सतौन जॉन के अंडर -19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ : जामना में उत्साह का महौल

PARUL | 12 सितंबर 2024 at 10:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में सतौन जॉन के under-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 10.9.2024 को किया गया जिसमें लगभग 19 पाठशालाओं से 270 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गवर्नमेंट कांट्रेक्टर श्री रघुवीर चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया।उनके साथ सेवानिवृत अध्यापक खजान चौहान और स्थानीय ग्राम पंचायत कान्डो च्योग के प्रधान श्याम दत्त शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस खेल प्रतियोगिता में 19 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं ।प्रतियोगिता के पहले दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदनी, कफोटा,अंबोया तथा भगानी के छात्रों ने वॉलीबॉल की खेलकूद प्रतियोगिता में जीत हासिल की जबकि कबड्डी के फर्स्ट राउंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शर्ली ,जामना,सतौन चांदनी ,गोरखु वाला,टटियाना के स्कूलों ने जीत हासिल की।प्रतियोगिता के दूसरे दिन योग के प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमरऊ प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में अम्बोया, शरली,जामना सतौन, चांदनी गोरखु वाला,कफोटा के पाठशालाओं के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की !इसके अतिरिक्त बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान्टी मशवा,शर्ली निजी पाठशाला KVN ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा,बड़वास और बनौर के छात्रों ने जीत हासिल की। वॉलीबॉल के पहले मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन के छात्रों ने जीत दर्ज की !उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रघुवीर चौहान ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें