Driver-found-dead-inside-tr.jpg

सड़ी-गली हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ 42 वर्षीय व्यक्ति का शव

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के पंचरुखी क्षेत्र के छत्र चौक के पास चाय बागान की झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान करतार चंद (42) निवासी चुधरेड़ मौलीचक्क के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है। हालाँकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति पेंटर का कार्य करता था और करीब पांच दिन पहले काम के लिए निकला था। वह काफी दिनों तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अब उसका शव चाय बागान की झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में मिला है।

मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई, जबकि मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी ने की है। मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की कोई भी रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने में दर्ज नहीं करवाई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नंद लाल ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: