In Sangrah, 99 cases came to Childline in the area in 10 months

संगड़ाह ब्लॉक में 10 माह में चाइल्डलाइन के पास आए 99 मामले

HNN / संगड़ाह

उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक एसडीएम डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसडीम कार्यालय में हुई इस बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण व पुलिस आदि विभागों के कर्मचारियों के अलावा व्यापार मंडल व पीएपीएन एनजीओ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पुलिस थाना संगड़ाह व अस्पताल सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में व सरकारी कार्यालयों में चाइल्ड लाइन का नंबर 1098 प्रदर्शित किए जाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।

चाइल्डलाइन सिरमौर की संयोजक सुमित्रा शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह ब्लॉक में पिछले 10 माह में बच्चों के उत्पीड़न व परेशानियों संबंधी 99 मामले के माध्यम से आए हैं।‌ बाल विवाह, यौन उत्पीड़न, बाल श्रम व स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मामलों मे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वालों के नाम गुप्त रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि, सरकार व उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के सभी सरकारी कार्यालयों मे चाइल्डलाइन 1098 नंबर अंकित किए जाने तथा पुलिस थाने मे बाल कल्याण अधिकारी बोर्ड लगना शेष है। उन्होने कहा कि, संगड़ाह व शिलाई उपमंडल मे बाल यौन उत्पीड़न के मामले जिला मे सबसे ज्यादा आ रहे हैं।


Posted

in

,

by

Tags: