दीद बगड़ एवं पराडा में भी इस माह के दौरान पहचान पत्र बनाने के कार्य को आयोजित किया जाना प्रस्तावित
HNN News श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी बॉध परियोजना कार्यालय ददाहू के सौजन्य से ग्राम पंचायत संगड़ाह के गॉव सियूं में मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत प्रथम चरण में मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र बनने का कार्य वीरवार से आरंभ हो गया है।
रेणुका बांध परियोजना कार्यालय से आर एंड आर प्लान के कनिष्ठ अधिकारी अमिता चंदन की टीम ने मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र बनाने का कार्य ठाकुरद्वारा सियूं प्रांगण से आरंभ कर दिया है।
जिस्समे संगड़ाह पंचायत के सियूं लगनू तथा संगड़ाह में प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे।
पूर्णवास एवं पूर्णस्थापन योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रथम चरण में 1362 मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों की सूची को उपयुक्त जिला सिरमौर के द्वारा अधिसूचित किया गया था।
रेणुका बांध के जी एम ने बताया कि पुनर्वास एवं पूर्ण स्थापना योजना के प्रावधानों के अनुसार सभी परियोजना प्रभावित परिवारों को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र प्रदान दिए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि काफी समय पहले विस्थापित परिवारों द्वारा यह पहचान पत्र प्रदान करने हेतु इस कार्यालय के समक्ष मांग रखी गई थी। उन्होंने कहा कि विस्तार तो के हितों को ध्यान में रखते हुए और अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण करते हुए प्रथम चरण के तहत 1362 अधिसूचित मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों के पहचान पत्र बनाने का कार्य 11 सितंबर 2024 से प्रस्तावित डूब क्षेत्र के मुख्य गांव सीयु ग्राम पंचायत संगडाह से शुरू कर दिया गया है।
पहचान पत्र बनाने का कार्य 12 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक संगडाह के लगनु गांव के पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रभावित गांव मोहतू काकोग एवं बाउनल में पहचान पत्र बनाने के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसके बाद ग्राम पंचायत दीद बगड़ एवं पराडा में भी इस माह के दौरान पहचान पत्र बनाने के कार्य को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। सभी 1362 मुख्य परियोजना प्रभावित परिवारों को पहचान पत्र बनाने के कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रतिबद्ध है।