शिलाई क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर/शिलाई
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा
पुलिस थाना शिलाई में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार शिलाई क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय नामपुर तहसील राजगढ़ निवासी के रूप में हुई है, जो हादसे के समय मोटरसाइकिल पर सवार था।
तेज रफ्तार को बताया जा रहा कारण
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रहना बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में पुलिस थाना शिलाई में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





