लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में दराट से हमला कर व्यक्ति को किया घायल, मामला दर्ज

Ankita | 8 अगस्त 2024 at 10:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा की कमरऊ तहसील के तहत आने वाले डेर कोटा पाब में दराट से हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में दयाराम पुत्र चानन सिंह निवासी डेर पोस्ट ऑफिस कोटा पाब तहसील कमरऊ ने बताया कि बुधवार दोपहर को यह अपने घर पर था। इसी दौरान इसके गांव का रमेश कुमार वहां पर आ पहुंचा।

इस दौरान रमेश कुमार ने इसके साथ गाली-गलौज की, जाति सूचक शब्द कहे, फिर मारपीट की। उसके बाद तेजधार हथियार दराट से इस पर जानलेवा हमला किया, जिससे यह घायल हो गया। उसने अपना काफी बचाव किया। मगर यह रमेश के सामने असमर्थ रहा। दराट के हमले के बाद यह बेहोश होकर आंगन में गिर गया। जबकि रमेश कुमार इसे मारकर मौके से भाग गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उसके काफी समय बाद इसके बच्चे घर आए तथा उन्होंने पानी पिलाया, तब उसने उसकी जानकारी अपने बच्चों को दी। तब वह इसको एंबुलेंस में शिलाई अस्पताल ले गए। जहां से उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। पुलिस को दिए अपने बयान में दयाराम ने बताया कि कुछ समय के बाद रमेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ कंप्रोमाइज करने के लिए आया।

इस पर दबाव बनाया कि अगर कंप्रोमाइज नहीं करेगा, तो इसके परिवार को जान से मार देंगे। दयाराम की शिकायत पर शिलाई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें