HNN/शिलाई
जिला सिरमौर के पुलिस थाना शिलाई में बेला बश्वा पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने प्रदीप सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी गांव बश्वा, तहसील शिलाई की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई है।पुलिस को सौंपी शिकायत में प्रदीप सिंह ने पूर्व प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाए है। कहा, वर्ष 2006 से 2011 तक साधुराम ग्राम पंचायत बेला बश्वा का प्रधान रहा, जिसने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। पंचायत के रिकार्ड से छेड़छाड़ की. कोई भी काम मौके पर नहीं है।
आरोप है कि पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल के दौरान 3,50,000 रुपए पंचायत खाते से चैक द्वारा बैंक से खुद निकाले और उनको अपने खाते भी जमा करवाया, जो कानूनी गलत है। शिकायत के मुताबिक संबंधित राशि का पंचायत में भी कोई हिसाब नहीं है कि यह पैसा कहां-कहां खर्च हुआ. RTGS का रिकार्ड भी गुम करवाया गया है, ताकि हेराफेरी का पता न चले।आरोप ये भी है कि पूर्व प्रधान ने पंचायत की जो रसीदें दी हैं, वह बिना पते की हैं. रसीदें भी फर्जी बनाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है। शिकायत में मांग की गई कि साधुराम के कार्यकाल के दौरान पंचायत में जो भी कार्य हुए, उसकी पूरी जांच की जाए. रसीदों में जिन व्यक्तियों के हस्ताक्षर हुए हैं, उसकी भी प्रयोगशाला में जांच करवाई जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिकायतकर्ता प्रदीप का कहना है कि जब उन्हें इस हेराफेरी का पता चला, तो उन्होंने RTI से रिकार्ड मांगा. इसमें पंचायत में हुआ भ्रष्टाचार उजागर हुआ। उधर, एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूर्व प्रधान के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group