लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में संजौली मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की

Shailesh Saini | 11 सितंबर 2024 at 1:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष गिरफ्तार, संजौली में लगाई गई धारा 163

शिमला, 11 सितंबर 2024

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने आज बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रदर्शनकारी ढली टनल से संजौली की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें टनल से आगे नहीं आने दिया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं पुलिस के द्वारा ढली टनल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों ने जमकर सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमल गौतम का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आगे जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर ही अपने प्रदर्शन को जारी रखा।

वहीं एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए संजौली में धारा 163 लगा दी गई है, जिसके तहत यहां पर कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकता है। आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]