लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में दिव्यांगजनों के लिए कानूनी संरक्षक नियुक्ति और विशेष कार्यशाला का आयोजन

PARUL | 22 नवंबर 2024 at 2:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के तहत स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक डीसी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक की अनुमति दी गई।
डीसी ने कहा कि जिलाभर के दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया जाएगा। इसमें दिव्यांगजनों के अभिभावकों या कानूनी संरक्षकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत में बताया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों से धरातल पर आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की जाएगी।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, मनोचिकित्सक, एनजीओ, विभिन्न हितधारकों के विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे।


डीसी ने बैठक में निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं की निगरानी समय-समय पर सुनिश्चित की जाए।किसी भी दिव्यांग के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो प्रशासन सख्त कारवाई अमल में लाएगा। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी केवलराम, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. लेख राम शर्मा, नरेंद्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


जिला शिमला में अबतक 127 दिव्यांगजनों के लिए कानूनी संरक्षक बनाया गया था. इसमें शिमला शहरी से 42, शिमला ग्रामीण 11, सुन्नी 15, ठियोग 8, कुमारसैन 5, रामपुर 8, ननखड़ी 2, चौपाल 12, कोटखाई 09, जुब्बल 8, रोहड़ू 8 और चिढ़गांव में 1 दिव्यांगजन शामिल है. इसके अलावा 7 नए मामलों में कुमारसैन से 1, रोहड़ू से 2, शिमला ग्रामीण से 2, चौपाल और सुन्नी से 1-1 मामले में कानूनी संरक्षक नियुक्त किया गया। ऐसे में अब जिला में कुल 134 दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक दिए जा चुके हैं।वहीं दो मामले में कानूनी संरक्षक बदलने को भी मंजूरी दी जा चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]