HNN/ शिमला
बरसात के मौसम में बाढ़ और भूस्खलन से जिला शिमला के उपमंडलों में गरीबों के आशियाने ढह गए थे। इस पर लोगों ने प्रशासन से पक्के मकान की उम्मीद जताई थी। अब जिला प्रशासन ने बेघर लोगों की आर्थिक सहायता के लिए 67.54 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
गृह स्वर्ण जयंती आश्रय योजना में सबसे ज्यादा मकानों की स्वीकृति चौपाल तहसील को मिली है। चौपाल में 15, शिमला ग्रामीण और ठियोग में एक-एक, रामपुर में 8, ननखड़ी में 7, रोहड़ू में 5, कोटखाई और कुमारसैन में दो-दो तथा सुन्नी में 4 मकान बनाने की स्वीकृति मिली है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला कल्याण अधिकारी केआर चौहान ने बताया कि बारिश के बाद उपमंडलों के सभी विकास खंडों के तहसील कल्याण अधिकारियों से सर्वे रिपोर्ट मांगी थी। सर्वे में 45 लोग ऐसे पाए गए हैं, जिनका मकान पूरी तरह से गिर गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





