शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों के टाइम में किया बदलाव , यह रहेगा समय

HNN / शिमला

हिमाचल में पिछले काफी दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में लू चलने जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों के आने और जाने के समय बदलने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों के टाइम में बदलाव करने का फैसला लिया है।

इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आगामी आदेशों तक सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे या फिर सुबह 7:30 से दोपहर 12:50 बजे तक स्कूल खोलने का आदेश दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी डिप्टी डायरेक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में गर्मी के कई रिकार्ड टूटे हैं। ढाई दशक के बाद यह पहला ऐसा अप्रैल माह बीता है जिसमें हिमाचल प्रदेश में वर्ष नहीं हुई। पंजाब से सटे ऊना जैसे क्षेत्रों में तो गर्मी का प्रकोप रहा ही है, कांगड़ा और मंडी जैसे जिलों में भी गर्मी पूरे उफान पर है।


Posted

in

,

by

Tags: