लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिक्षा नीति में बड़े बदलाव की तैयारी, सीबीएसई स्कूलों में अंग्रेजी और गणित के स्पेशल इंस्ट्रक्टर जल्द

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही है। सीबीएसई के अधीन लाए जा रहे सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी और गणित के लिए विशेष प्रशिक्षकों की भर्ती शीघ्र शुरू होगी।

हमीरपुर/नादौन

शिक्षा नीति में व्यापक सुधारों की घोषणा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा नीति में बहुत बड़े बदलाव करने जा रही है। इन सुधारों का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाना और विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी शिक्षा उपलब्ध कराना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सीबीएसई स्कूलों में अंग्रेजी और गणित पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि सीबीएसई के अधीन लाए जा रहे सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी और गणित विषय को मजबूत करने के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएंगे। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है, जिससे छात्रों की बुनियादी और उन्नत समझ विकसित हो सके।

अमलैहड़ स्कूल को सीबीएसई दर्जा, डे-बोर्डिंग स्कूल का कार्य तेज
नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमलैहड़ स्कूल को भी सीबीएसई का दर्जा दिया गया है। यहां राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें अगले वर्ष से कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

चुनिंदा स्कूलों में मल्टीपल सब्जेक्ट की सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमलैहड़ सहित प्रदेश के चार चयनित स्कूलों में मल्टीपल सब्जेक्ट की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इससे विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विषयों का चयन कर सकेंगे और करियर के बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस विधि से उगाई गई फसलों की उच्च मूल्य पर खरीद सुनिश्चित कर रही है। प्राकृतिक खेती से उत्पादित हल्दी को सरकार 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है, जिससे पांच कनाल भूमि पर खेती कर किसान तीन लाख रुपये तक की आय अर्जित कर सकते हैं।

सोलर प्लांट पर सब्सिडी से युवाओं को रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। चार कनाल भूमि पर सोलर प्लांट स्थापित कर युवा प्रतिवर्ष करीब तीन लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पेयजल योजनाओं पर 100 करोड़ रुपये का निवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ब्लीचिंग पाउडर के स्थान पर अत्याधुनिक यूवी टेक्नोलॉजी और ओजोनेशन प्रक्रिया से जल शुद्धिकरण किया जा रहा है।

धार्मिक स्थलों और स्मारकों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत अमलैहड़ स्थित अपने पैतृक गांव भवड़ां में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित गुग्गा धाम एवं पार्क का उद्घाटन किया। इससे पहले ग्राम पंचायत गौना के गांव पखरोल में 25 लाख रुपये की लागत से बने श्री वैकुंठ धाम एवं पार्क का भी लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।

स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नादौन शहर के इंद्रपाल चौक पर स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल की प्रतिमा एवं स्मारक का उद्घाटन भी किया। इस स्मारक का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य नगर परिषद के माध्यम से हाल ही में पूरा किया गया है।

जनसभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सोनिया ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]