शिकारियों ने सांभर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश में चोरी-छिपे जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। इनमें से कुछ मामले तो पकड़े जाते हैं परंतु कुछ मामलों की भनक वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन को नहीं लग पाती। ताजा मामला उपमंडल नंगल के गांव ढुकली का है। जहां शिकारियों ने एक सांभर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

स्थानीय लोगों ने जब सांभर को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांभर के शव को कब्जे में लिया तथा स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए।

हालांकि सांभर का शिकार किसने किया है अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लिहाजा वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। वन विभाग के गार्ड अमृत ने कहा कि सरकार ने बेजुबान जंगली जानवरों के शिकार पर रोक लगा रखी है बावजूद इसके रात के अंधेरे में शिकारी इस तरह की गतिविधियों का अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags: