Fraud-with-a-person-in-the-.jpg

शातिर ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर व्यक्ति से ठगे 2.20 लाख रुपए, मामला दर्ज

HNN/ हमीरपुर

जिला हमीरपुर के धनेड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, यहां शातिर ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर पीड़ित से 2.20 लाख रुपए ठग लिए हैं। पीड़ित संदीप ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया। जिस ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बात कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि शातिर ने जितनी भी जानकारी मांगी, वह उसे सब कुछ बताता गया। जिसके बाद पीड़ित के एक खाते से 1.47 लाख और दूसरे बैंक खाते से 73 हजार रुपए कट गए।

यह देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने जल्द ही पुलिस को इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की है। मामले की पुष्टि एसएचओ संजीव गौतम ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: