लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शातिरों ने सुब्रोस प्राइवेट कंपनी में सेंधमारी कर 2.25 लाख की कॉपर पर किया हाथ साफ

Ankita | 27 मार्च 2023 at 2:33 pm

HNN/ सोलन

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के सुब्रोस प्राइवेट कंपनी में शातिरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए की कॉपर पर हाथ साफ कर लिया है। कंपनी अधिकारी अनंत देशमुख ने इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में देशमुख ने बताया कि मानपुरा स्थित एसी निर्माता कंपनी है। उन्होंने बताया कि शातिरों ने कंपनी के पीछे एक पेड़ पर चढ़कर कंपनी के अंदर प्रवेश किया, जिसके बाद चोर जाली काटकर कंपनी से 2.25 लाख रुपए की कॉपर लेकर फरार हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कंपनी के अधिकारी ने पुलिस से जल्द इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कंपनी के स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]