HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र शिलाई के तहत रोनहाट पनोग बाजार में अज्ञात शातिरों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को चोरी करने के बाद उसे जलाकर पूरी तरह से राख कर दिया है। पीड़ित सिधोटी गांव के धर्म सिंह शर्मा पुत्र प्रीतम सिंह ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बाइक (HP52A3648) को पनोग बाजार में एसबीआई बैंक के सामने खड़ा किया हुआ था। उसने बताया कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने उसे इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित ने तुरंत वहां जाकर देखा तो उसकी बाइक पनोग बाजार से थोड़ी दूरी पर रोनहाट सड़क आग से पूरी तरह जली हुई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामले की पुष्टि शिलाई के एसएचओ प्रीतम सिंह लालटा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में लेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group